-
Advertisement
मणिपुर: बर्बरता मामले में एक और गिरफ्तार, चुराचांदपुर में फिर भड़की हिंसा
इंफाल। मणिपुर (Manipur) में दो महिलाओं के साथ बर्बर व्यवहार और गैंगरेप (Naked Parade and Gangrape) के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसे मिलाकर गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। उधर, मणिपुर के चुराचांदपुर (Churachandpur) में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। वहां दो गुटों के बीच फायरिंग की खबर है। फायरिंग के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया है और वहां पर शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात कर दिया गया है।
नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार
मणिपुर के बर्बर वायरल वीडियो (Viral Video) मामले में गिरफ्तार लोगों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस इससे पहले 4 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चुकी है। इनसे पूछताछ के बाद दो और आरोपियों की शिनाख्त हुई। बता दें कि 26 सेकंड के वीडियो में दिख रही घटना मणिपुर के एक गांव में 4 मई को हुई थी। पूर्वोत्तर राज्य में इंटरनेट पर प्रतिबंध (Internet Ban) हटाए जाने के बाद 19 जुलाई को यह वीडियो ऑनलाइन सामने आया था, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया था।
बीजेपी विधायक ने की पीएम की निंदा
मणिपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक पाओलीनलाल हाओकिप ने पूर्वोत्तर राज्य में जातीय हिंसा पर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि 79 दिनों के बारे में भूल जाइए। इतनी बड़ी हिंसा पर प्रतिक्रिया में देरी के लिए एक सप्ताह भी लंबा समय है। विधायक खुद कुकी-जो समुदाय से आते हैं। उनका मानना है कि पीएम मोदी की प्राथमिकताएं पूरी तरह से गलत हैं। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री की अमेरिका की यात्रा से पहले उन्होंने उन तक पहुंचने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो सके।