मान्यता के प्यार में संजय दत्त
ने बाजार से हटवा ली थी बी ग्रेड
फिल्मों की सीडी और डीवीडी
संजय दत्त और मान्यता दत्त
की लव स्टोरी किसी फिल्म
की कहानी से कम नहीं है
मान्यता बड़ा रोल ना मिल
पाने की वजह से वह बी ग्रेड
फिल्मों में काम करने लगी थी
संजय दत्त को पसंद
नहीं था कि मान्यता इस
तरह की फिल्म में काम करें
जिसकी वजह से उन्होंने
उनकी बी ग्रेड फिल्मों की
सीडी खरीद ली थी
संजय और मान्यता ने
एक-दूसरे को डेट करने के
बाद 2008 में शादी कर ली थी
दोनों के दो बच्चे भी हैं
वह दोनों बच्चों के साथ
खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं
रश्मिका मंदाना
अपने लेटेस्ट
आउटफिट को
लेकर सुर्खियों में
रश्मिका मंदाना
अपने लेटेस्ट
आउटफिट को
लेकर सुर्खियों में
FIND OUT MORE