-
Advertisement
कुल्लू के ऊंचे पहाड़ों में फंसे गद्दियों तक कल पहुंचेगा राशन
कुल्लू। कुल्लू जिले के दुर्गम पहाड़ों (Hilly Terrain in Kullu District) में भारी बारिश के चलते फंसे गद्दी भेड़ पालकों (Gaddi Tribes) तक मंगलवार को राशन पहुंचेगा। ये भेड़ पालक बीते दो हफ्ते से सैंज और पार्वती घाटी की ऊंची पहाड़ियों में फंसे हुए हैं। इनकी संख्या 4 दर्जन के आसपास बताई जाती है।
राशन सामग्री (Ration) खत्म होने से वे दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। प्रशासन ने राशन सामग्री पहुंचाने के लिए अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान के दल के साथ पशुपालन विभाग की टीम का गठन किया है। यह सभी मंगलवार को रवाना होंगे। सेना के हेलीकॉप्टर से भी राशन सामग्री पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े:लापता लोगों की तलाश के लिए थर्ड बटालियन पंडोह के जवानों ने ब्यास में चलाया सर्च आपरेशन
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर ऊंची पहाड़ियों में भेड़ पालकों के फंसे होने की सूचना मिली है। प्रशासन की तरफ से दो दल मंगलवार को वहां जाएगा और भेड़-बकरियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से राशन सामग्री भी पहुंचाई जाएगी।