रणवीर सिंह नाचते-नाचते
ढोल में जा घुसे, स्टेज पर
बज गया ढिंढोरा
रणवीर सिंह का सोशल
मीडिया पर एक वीडियो
वायरल हो रहा है
रणवीर सिंह ढिंढोरा बाजे
रे पर स्टेज पर डांस करते
दिखाई दिए
गाने के प्रमोशन के दौरान
रणवीर सिंह ने डांस किया
और हादसा हो गया
स्टेज पर दो बड़े-बड़े ढोल भी
रखे गए हैं, जिनको डांस के
दौरान एक्टर बजाते हैं
जब घूमते हुए वो दूसरे ढोल
के पास जाते हैं, तो वो ढोल
में सिर के बल गिल जाते हैं
लेकिन इसके बाद भी
रणवीर सिंह के पैर डांस
करना बंद नहीं करते हैं
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट
लगातार रॉकी और रानी की
प्रेम कहानी का प्रमोशन कर रहे हैं
मैं बहरी नहीं हूं
चिल्लाओ मत
पैपराजी पर सबके
सामने भड़कीं जया बच्चन
मैं बहरी नहीं हूं
चिल्लाओ मत
पैपराजी पर सबके
सामने भड़कीं जया बच्चन
FIND OUT MORE