ड्रग्स लेने की वजह से गोरी है रंगभेद का शिकार हुईं कल्कि कोचलिन का छलका दर्द

कल्कि कोचलिन के लिए हद से ज्यादा गोरापन बना मुसीबत लोगों ने समझा ड्रग्स लेती हूं कैरेक्टरलेस हूं

देव डी और ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन

एक्ट्रेस ने बताया कि लोग उनके गौरे होने का मजाक उड़ाते थे

कल्कि कोचलिन ने कहा कि लोगों का मानना था कि गोरे रंग की लड़कियां कैरेक्टर लेस होती हैं

लेकिन जब मैं उनसे तमिल में बात कर लेती थी तो उनका नजरिया तुरंत बदल जाता है

कल्कि जल्द जोया अख्तर और रीमा कागती की वेब सीरीज मेड इन हेवन  में एक्टिंग का जादू चलाती नजर आएंगी

आदि पुरुष की सीता का लाइफस्टाइल और नेटवर्थ कर देने वाला है हैरान