-
Advertisement
हरियाणा के नूंह में कर्फ्यू, हिंसा गुरुग्राम तक फैली; धारा 144 लगी, इंटरनेट बंद
नूंह। विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान यहां हिंसा और बवाल के बाद 2 दिन के लिए कर्फ्यू (Curfew) लगाया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं।
नूंह हिंसा पर पुलिस ने मंगलवार दोपहर तक कुल 11 FIR दर्ज हुई हैं। दंगे में 133 वाहनों को फूंका गया है। 2 होमगार्ड जवानों समेत 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश CM मनोहर लाल खट्टर ने गृहमंत्री अनिल विज के साथ पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ आपात मीटिंग भी बुला ली है।
यह भी पढ़े:फोरेंसिक रिपोर्ट में हुआ खुलासाः गैस रिसाव के कारण हुआ था शिमला में धमाका
गुरुग्राम तक फैली हिंसा
हिंसा नूंह (मेवात) के बाद गुरुग्राम (Gurugram) तक फैल गई है, जिसे देखते हुए इन 2 जिलों के अलावा एहतियातन रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद और सोनीपत समेत 6 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह में इंटरनेट भी बंद (Internet Shut Down) है। नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल में सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद हैं। बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द है।
सोमवार को भड़की थी हिंसा
दरअसल, नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। इससे हिंसा भड़क गई। दोनों पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग (Stone Pelting and Firing) हुई। इस दौरान गुड़गांव के होमगार्ड नीरज और गुरसेवक समेत अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है। 50 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और अन्य घायल हैं।
धार्मिक स्थल को आग लगाई
31 जुलाई की देर रात गुरुग्राम सेक्टर 56- 57 इलाके में करीब 100 लोगों की भीड़ ने अंडर कंस्ट्रक्शन धार्मिक स्थल में तोड़-फोड़ कर आग लगा दी। इस हिंसा में धार्मिक स्थल में मौजूद एक शख्स की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। पुलिस की FIR के मुताबिक, मरने वाले शख्स का नाम मोहम्मद साद था और वो बिहार का रहने वाला है। FIR के मुताबिक, रात 12:15 पर गुरुग्राम सेक्टर-57 में बूम प्लाजा की तरफ से करीब 100-120 लोगों की भीड़ धार्मिक नारे लगाते हुए आई। भीड़ ने सबसे पहले मौके पर मौजूद पुलिस पार्टी पर पथराव किया। इसके बाद पास ही धार्मिक स्थल में आग लगा दी। भीड़ में शामिल लोगों ने धार्मिक स्थल में घुसकर फायरिंग भी की। इस दौरान अंदर मौजूद साद की मौत हो गई, जबकि खुर्शीद आलम नाम का एक शख्स पैर में गोली लगने से घायल हो गया।