बिग बॉस के घर में आए मनीषा
रानी के पापा, बेबिका बोलीं
अंकल आपकी दूसरी शादी होगी
बिग बॉस ओटीटी 2 में फैमिली
वीक शुरू हो चुका है और घर
में मनीषा रानी के पापा पहुंचे
मनीषा रानी ने पापा से पूछा कि
उन्हें उनके लिए एल्विश यादव
पसंद हैं या फिर जद हदीद
बेबिका ने मनीषा के पापा
का हाथ देखा और बताया
कि उनका दूसरी शादी का
योग बन रहा है
बिग बॉस ओटीटी 2 के
फिनाले में अब सिर्फ चंद
दिनों का ही फासला रह गया है
विनर कौन होगा, इसका पता
तो 12 या 13 अगस्त को चलेगा
लेकिन फिलहाल फैमिली वीक
शुरू हो चुका है
फैमिली वीक में सभी कंटेस्टेंट्स
के घरवाले उनसे मिलने शो में
पहुंचेंगे, साथ ही वो यह भी बताएंगे
कि कौन कैसा खेल रहा है
फैमिली वीक में मनीषा रानी के
पापा बिग बॉस ओटीटी 2 में
पहुंचे, उन्हें देखते ही मनीषा
भावुक हो गईं और गले लगा लिया
अथिया शेट्टी के लुक पर
दिल हार बैठे पति केएल
राहुल, वीडियो शेयर कर
लिखा, मेरी खूबसूरत पत्नी
अथिया शेट्टी के लुक पर
दिल हार बैठे पति केएल
राहुल, वीडियो शेयर कर
लिखा, मेरी खूबसूरत पत्नी
FIND OUT MORE