-
Advertisement
विंडीज बोर्ड की बदइंतजामी पर भड़के हार्दिक पांड्या, अगली बार आएंगे तो चीजें बेहतर होने की उम्मीद
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद विंडीज क्रिकेट बोर्ड पर बदइंतजामी (Mismanagement of the Windies Board) के आरोप लगाए हैं। हार्दिक ने वेस्टइंडीज में रहने के दौरान बुनियादी सुविधाओं की कमी पर निराशा जताते हुए कहा कि क्रिकेट वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए समय आ गया है कि वह इस मुद्दे पर ध्यान दे और उसका समाधान करे। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक की अगुवाई में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2.1 से जीत ली (India Beat West Indies), जिसमें कप्तान हार्दिक ने 52 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए।
बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखना होगा
हार्दिक ने मैच के बाद कहा, यह उन सबसे अच्छे मैदानों में से एक था जहां हमने खेला है। उम्मीद है कि अगली बार जब हम वेस्टइंडीज आएंगे तो चीजें बेहतर होंगी। पिछले साल भी कुछ दिक्कतें हुई थीं। मुझे लगता है कि अब वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए इस पर ध्यान देने और यह सुनिश्चित करने का समय आ गया है कि जब कोई टीम यात्रा करे, तो सब कुछ अच्छा हो। हम लग्जरी की मांग नहीं कर रहे, लेकिन उन्हें कुछ बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखना होगा।
बीसीसीआई के प्रति भी नाराजगी व्यक्त की थी
हार्दिक ने कहा, यहां आकर और कुछ अच्छे क्रिकेट का आनंद लेकर अच्छा लगा। इससे पहले भारतीय क्रिकेटरों ने बीसीसीआई के प्रति अपनी नाराजगी (Displeasure With The BCCI) व्यक्त की थी क्योंकि त्रिनिदाद से बारबाडोस के लिए उनकी देर रात की उड़ान में करीब चार घंटे की देरी हुई थी, जिससे उन्हें (ODI) वनडे सीरीज के शुरुआती मैच से पहले अच्छी नींद नहीं मिल पाई थी।