-
Advertisement
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा में तीन लोगों की हत्या, कई घरों में भी लगाई आग
मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों पुलिस और सेना की मदद से हिंसा की आग को शांत किया गया था, लेकिन एक बार फिर वहां आगजनी और खूनी खेल शुरू हो गया है। बीती रात बिष्णुपुर जिले में कुछ उपद्रवियों ने मैतेई समुदाय के तीन लोगों की हत्या कर दी। उपद्रवियों ने हिंसा के साथ कई घरों में आग भी लगा दी। सुरक्षा बलों ने संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया है, जिसमें कौट्रुक इलाके में संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया है। इस इलाके में पहाड़ी श्रृंखला और सात अवैध बंकरों को नष्ट कर दिया गया है। ‘बफर जोन’ में घुसे हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। पूरे इलाके में फिर से तनाव उत्पन्न हो गया है। बिष्णुपुर के क्वाक्टा क्षेत्र के पार केंद्र सरकार के आदेश के तहत बफर जोन बनाया गया है।
अनियंत्रित भीड़ ने बिष्णुपुर जिले में 2′ आईआरबी, नारानसीना, कीरेनफाबी पुलिस चौकी और थंगलावई पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया और लूटपाट की। इस हमले में अनियंत्रित भीड़ ने 7 बटालियन से हथियार और गोला-बारूद छीनने का भी प्रयास किया। मणिपुर राइफल्स, द्वितीय बटालियन ने मणिपुर राइफल्स, हिंगांग पुलिस स्टेशन और सिंगजामेई पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ दिया।