-
Advertisement
वर्ल्ड कप की तैयारियों के बीच ईडन गार्डन में लगी आग, ड्रेसिंग रूम को नुकसान
कोलकाता। भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वनडे विश्वकप (ICC World Cup 2023) से पहले यहां ईडन गार्डन (Eden Gardens) में आग लग गई। बुधवार देर रात लगी, जिसमें ड्रेसिंग रूम की फॉल्स सीलिंग (False Ceiling of The Dressing Room) को बड़ा नुकसान पहुंचा है। नवीनीकरण के लिए आयोजन स्थल पर काम कर रहे लोग इससे चिंतित हो गए, जिसके कारण फायर स्टेशन ने आग बुझाने के लिए दो इंजन तैनात किए।
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के सचिव देबब्रत दास स्थिति का आकलन करने के लिए स्टेडियम पहुंचे और उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी कि कर्मियों की किसी लापरवाही ने इसमें भूमिका निभाई या नहीं। चीजों की भव्य योजना को ध्यान में रखते हुए इस तरह के मामले अच्छे संकेत नहीं हैं, खासकर एकदिवसीय विश्व कप नजदीक होने पर।
यह भी पढ़े:रिकॉर्ड तोड़ पारी के बाद बोले पृथ्वी शॉ- टीम इंडिया में वापसी के बारे में नहीं सोचता
अब अगले महीने होगा एक और निरीक्षण
इस बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के प्रतिनिधियों ने नवीनीकरण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया है। इसके अलावा ईडन गार्डन्स में हालिया झटके के कारण अगले महीने एक और निरीक्षण होने की संभावना है।
पांच मैच इसी मैदान में होने हैं
ईडन गार्डन्स में कम से कम पांच मैच होंगे, जिसमें 16 नवंबर को खेला जाने वाला हाई-वोल्टेज सेमीफाइनल 2 भी शामिल है। नॉकआउट मैच के अलावा इंग्लैंड-पाकिस्तान और भारत-दक्षिण अफ्रीका सहित कुछ खेल इस प्रतिष्ठित स्थल पर आयोजित होने वाले हैं। मेजबान भारत रविवार 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पांच बार के विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।