-
Advertisement
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को भारी पड़ेगी नंबर 4 की यह पोजीशन, रोहित भी चिंतित
नई दिल्ली। टीम इंडिया (Indian Cricket Team) को युवराज सिंह के बाद अभी तक नंबर 4 पर बैटिंग करने वाला कोई विकल्प नहीं मिला है। युवराज (Yuvraj Singh) इस जगह के सबसे अच्छे दावेदार थे। उनके रिटायरमेंट के बाद टीम ने इस पोजीशन पर कई बल्लेबाजों को प्रयोग के रूप में उतारा, लेकिन कोई भी सफल नहीं हो सका। अब इस बात को लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी परेशान हैं।
रोहित ने अपने बयान में कहा, ‘किसी भी खिलाड़ी का चयन अपने आप नहीं होता है। खुद मेरा भी नहीं। टीम में किसी की जगह पक्की नहीं है। ऐसे में सबको अच्छा खेलना होगा तभी टीम में उन्हें जगह मिल पाएगी।’ रोहित ने शर्मा नंबर-4 पर बल्लेबाजी को लेकर कहा, ‘जब मैं कप्तान नहीं था, तब भी मैंने इस बात पर गौर किया। नंबर चार की दावेदारी के लिए कई खिलाड़ी आए और चले गए। या तो वह चोटिल हो गए या फिर वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहे या फिर किसी ने अपनी फॉर्म खो दी।’
यह भी पढ़े:इस बार घर में ही वर्ल्ड कप जीतने का यह है रोहित शर्मा का प्लान
विराट, सूर्या और जडेजा की क्यों बढ़ जाएगी टेंशन
रोहित शर्मा टीम ने टीम इंडिया में जगह को लेकर जो बात कही, उसके कई मायने निकाले जा सकते हैं। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आजमाया गया, लेकिन वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा। रविंद्र जडेजा भी इस पोजीशन के लिए दावेदारी नहीं जता पाए। विश्व कप 2023 से पहले एक बार फिर से नंबर-4 की बल्लेबाजी को लेकर मुश्किल सवाल उठ खड़े हुए हैं। हालांकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Aiyar) के प्रदर्शन को देखें तो इस स्थान पर उन्होंने दमदार खेला दिखाया है, लेकिन वह चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं।
विराट के लिए भी बढ़ी टेंशन
ऐसी ही कुछ समस्या विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ भी सामने आ सकती है। टीम इंडिया में शुभमन गिल (Shubhaman Gill) ने लगातार अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। हालांकि उन्होंने अपनी शुरुआत ओपनर बल्लेबाज के तौर पर की, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का फैसला किया। अगर शुभमन इस स्थान पर अच्छा खेलते हैं तो विराट कोहली के लिए भी समस्या खड़ी हो सकती है।
खिलाड़ियों की चोट भी चिंताजनक
चोट के बाद वापसी की तैयारियों में जुटे श्रेयस अय्यर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 20 मैचों में 805 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। रोहित ने अय्यर पर कहा, ‘पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहा था और उसने अच्छा प्रदर्शन भी किया। उसके आंकड़े वास्तव में शानदार हैं। चोटिल होने के कारण वह पिछले कुछ समय से बाहर है और ईमानदारी से कहूं तो पिछले चार-पांच साल से ऐसा हो रहा है। इनमें से कई खिलाड़ी चोटिल हो गए और ऐसे में नए खिलाड़ी को उस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा।’