टू व्हीलर पर जब जा बैठा बब्बर शेर
अगले ही पल खुल गई पोल, लोग
हुए कंफ्यूज
वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से
वायरल हो रहा है और लोगों का
ध्यान अपनी ओर खींच रहा है
पहली नजर में शायद कोई
भी इस वीडियो को देखकर
धोखा खा सकता है
वीडियो की शुरुआत में एक
टूव्हीलर दिखाई देता है, इस
टू व्हीलर पर एक पेट एनिमल
बैठा दिखाई देता है
असल में ये कोई शेर नहीं एक
डॉगी है, जिसे शेर की ड्रेस
पहनाई गई है या फिर ऐसा
गेटअप दिया गया है
शेयर करने वाले इंस्टाग्राम
अकाउंट ने भी लिखा है किए
इसका ओनर दुबई का मिलेनियर है
शेरनुमा डॉगी का वीडियो देख
कुछ लोगों को ये दिलचस्प
लग रहा है, कुछ को ये वीडियो
फनी लग रहा है
बिग बॉस ओटीटी 2 से
निकलते ही जिया शंकर
ने खरीदी बीएमडब्ल्यू
नारियल फोड़ती आईं नजर
बिग बॉस ओटीटी 2 से
निकलते ही जिया शंकर
ने खरीदी बीएमडब्ल्यू
नारियल फोड़ती आईं नजर
FIND OUT MORE