बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर देख रो पड़े अमिताभ बच्चन

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बेटे की फिल्म का जिक्र करते हुए लिखा मैंने घूमर को बैक टू बैक दो बार देखा

ये अविश्वसनीय थी और जब आपकी संतान इसका हिस्सा हो तो आप बिल्कुल भी नजरें न हीं हटा पाते

इसे देखने के बाद मैं अपने विचारों को आपके साथ बयां नहीं कर पा रहा हूं, मेरी आंखे छलक पड़ी है

ये क्रिकेट के खेल और एक लड़की और उसकी महत्वाकांक्षा की कहानी से जुड़ी हुई है

आर बाल्की ने बहुत आसान तरीके से एक मुश्किल और अहम मुद्दे को हमारे सामने पेश किया

मैं ये तो जानता हूं कि एक हारा हुआ व्यक्ति क्या महसूस करता है अब ये देखना चाहता हूं कि एक विजेता क्या और कैसा महसूस करता है

गदर 2 की सफलता के बीच देओल फैमिली से मिले आमिर खान धर्मेंद्र ने की फोटो शेयर