-
Advertisement
बिंदल बोले-शिमला में समरहिल और कृष्णा नगर की घटना दर्दनाक
शिमला। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने गुरुवार को यहां के समरहिल इलाके (Summerhill Area in Shimla) में शिव बावड़ी और कृष्णा नगर (Krishna Nagar) का दौरा किया। दोनों ही स्थानों पर भीषण भूस्खलन (Heavy Landslide) से जान-माल की भारी क्षति हुई है। डॉ. बिंदल ने दोनों घटनाओं को दर्दनाक बताया और कहा कि स्थानीय बीजेपी पार्षद ने समय रहते एक्शन नहीं लिया होता तो हादसा और बड़ा हो सकता था।
डॉ. बिंदल समरहिल में पीड़ित परिवारों से मिले और मृतकों के प्रति सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने कृष्णा नगर के अंबेडकर भवन में शरणार्थियों से मुलाकात की और जमीन पर बैठकर उनके दर्द को सुना। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस समय 3 मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए जैसे सफाई, शौचालय और पेयजल व्यवस्था।
आपदा की घड़ी में राजनीति न करें
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संकट की घड़ी में प्रदेश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है और किसी भी प्रकार की कमी प्रदेश को नहीं आने दे रही है। अभी तक 1000 करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार हिमाचल को प्रदान कर चुकी है। रही बात हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की तो उसके कुछ नियम होते हैं, जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार कार्य कर रही है।
यह भी पढ़े:विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना से रिटेनिंग वॉल और नालों का तटीयकरण भी होगा
बिंदल ने कहा कि कोई भी कांग्रेस का नेता बीजेपी पर इस आपदा की घड़ी में राजनीति करने का झूठा आरोप लगा देते हैं, जो गलत है। वास्तव में बीजेपी राजनीतिक कर ही नहीं रही है। कांग्रेस के छोटे-मोटे नेता इस आपदा की घड़ी में राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं।