तमन्ना भाटिया के कावला गाने पर थिरके जापान के राजदूत

यूट्यूबर संग रील बनाकर रजनी सर को दिया खास संदेश

इंडिया में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने वायरल सॉन्ग के हुक स्टेप पर बनाई रील

कैप्शन में लिखा, जापानी यूट्यूबर मेयो सैन के साथ कावला डांस वीडियो, रजनीकांत के लिए मेरा प्यार बरकरार

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर का खुमार लोगों के सिर पर सवार है

इस फिल्म का कावला सॉन्ग भी काफी पॉपुलर हुआ है ट्रेंडिंग गाने पर लोग रील और वीडियो बना रहे हैं

शिल्पा राव की आवाज के साथ गाने में तमन्ना भाटिया के लटके-झटके ने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया है