ड्रीम गर्ल 2 फिल्म के हीरो और
हीरोइन, दोनों ही हैं आयुष्मान
खुराना
आयुष्मान खुराना और अनन्या
पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 थिएटर
में रिलीज हो चुकी है
चार साल पहले ड्रीम गर्ल आई थी, अब एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन ने फिल्म का पार्ट 2 बनाया है
ड्रीम गर्ल 2 ओपनिंग बॉल पर ही
कॉमेडी का सिक्सर लगा देती है
पूरी फिल्म में आयुष्मान कॉमेडी
की धुंआधार पारी खेलते हुए दर्शकों
का खूब मनोरंजन करते हैं
एक मर्द को औरत के रूप में बड़े पर्दे पर देखना और उसके पीछे 4-4 मर्दों का पागल होनाए लॉजिक से परे है
पहली ड्रीम गर्ल के मुकाबले
ये फिल्म ज्यादा मजेदार है
मराठी एक्टर सिद्धार्थ ने कराई मां की दूसरी शादी, नए पापा संग तस्वीर शेयर की
FIND OUT MORE