-
Advertisement
Bridge | Kharkadi Khad | Shri Naina Devi |
श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरकडी के ग्रामीणों ने खरकडी खड्ड पर लकड़ी का वैकल्पिक पुल तैयार करके मिसाल पेश की है।
खरकडी चिलट संदोली कमांदवाला के स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को इस खडड को बड़ी मुश्किल से पार करना पडता है, स्थिति उस समय गंभीर हो जाती है जब बारिश से नदी उफान पर आ जाती है। जिससे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को पानी उतरने का इंतजार करना पडता था। अब इस बांस और लकड़ी से बनाए गए पुल से सभी आसानी से खड्ड को पार कर सकते हैं।
Tags