-
Advertisement
आपदाग्रस्त परिवारों को बड़ी राहत: अगस्त का राशन सितंबर में भी उठा पाएंगे
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार के जो राशन उपभोक्ता (Ration Card Holders) डिपो से अगस्त महीने का सस्ता राशन (Subsidized Ration ) नहीं ले पाए हैं, उन्हें राशन उठाने का मौका इस सितंबर माह में भी मिलेगा। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामलों के निदेशालय ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। यह उन बाढ़ प्रभावित परिवारों (Flood Affected Families) के लिए राहत की बड़ी खबर है, जो बारिश, बाढ़ या लैंडस्लाइड के कारण रास्ता बंद होने से राशन नहीं उठा पाए हैं।
20 प्रतिशत उपभोक्ता नहीं उठा पाए हैं राशन
राशन नहीं उठा पाने वालों में जनजातीय क्षेत्र (Tribal Areas) में लोगों की बड़ी संख्या है। अब यह राशन लैप्स नहीं माना जाएगा। हिमाचल में 20 फीसदी ऐसे उपभोक्ता हैं, जो खराब मौसम की वजह से डिपो नहीं पहुंच पाए हैं।
केवायसी की तारीख भी आगे बढ़ी
हिमाचल में अमूमन पिछला कोटा लैप्स हो जाता है, क्योंकि डिपोधारक पुराना कोटा नहीं उठाते हैं। लेकिन सितंबर में भी अगस्त महीने का कोटा लैप्स (Lapse) नहीं होगा। हिमाचल में 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं। प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को प्रति महीने चार में से पसंद की तीन दालें (मलका, माश, दाल चना और मूंग), दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), नमक, चीनी पर राशन डिपो के जरिए दे रही है। हिमाचल प्रदेश को आटा और चावल केंद्र सरकार सब्सिडी पर मुहैया करा रही है। प्रदेश सरकार ने केवाईसी कराने की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया है। अब राशनकार्ड उपभोक्ता 30 सितंबर तक केवाईसी करवा सकेंगे। प्राकृतिक आपदा के चलते यह तिथि बढ़ाई गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group