-
Advertisement
‘ऐसी मंदी कोविड काल के बाद नहीं देखी’; बोले शिमला के आपदाग्रस्त कारोबारी
शिमला। प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) की मार झेलने के बाद हिमाचल प्रदेश में जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट तो रहा है, लेकिन पहाड़ों की रानी (Queen of the Hills Shimla) पर्यटकों से वीरान हो गई है। ये पर्यटक शिमला के कारोबारियों के लिए आमदनी का मुख्य स्रोत हुआ करते हैं और इनके न होने से कारोबार ठप (Business Lost) पड़ गया है। लगातार लैंडस्लाइड और बारिश, बाढ़ की खबरों ने पर्यटकों को डरा दिया है। पर्यटकों पर निर्भर शिमला के कारोबारी कह रहे हैं कि ऐसी मंदी कोविड काल में देखी थी।
अगर आंकड़ों की बात की जाए तो हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से नुकसान बढ़कर 12 हजार करोड़ रुपए हो गया है। शिमला के कारोबारी मंदी की मार झेल रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि ऐसी बारिश (They Had Never Seen Such Rain) उन्होंने कभी नही देखी। इसके कारण उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अब आस है कि जल्द सड़कें खुलें और प्रदेश के साथ राजधानी पर्यटकों से गुलजार हो जाये, जिससे फिर उनका कारोबार पटरी पर लौट सके।
सड़कें बंद हुईं तो छिटक गए सैलानी
व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि हिमाचल में जगह-जगह भूस्खलन (Landslide and Road Block) होने से सड़कें बन्द हो गईं। इससे पर्यटक प्रदेश में नही आ सके। जहां होटल खाली रहे, वहीं पर्यटकों के न आने के कारण स्थानीय कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित हो गया। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के कारण ही छोटे से लेकर बड़े कारोबारियों का कारोबार शिमला में चलता है।
इन सभी के चेहरे मायूस
शिमला के घोड़ा चालक, टैक्सी ड्राइवर और फोटोग्राफर्स सभी के चेहरे मायूस हैं। एक घोड़ा चालक ने कहा कि अब घोड़े का खर्च निकालना भी कठिन हो गया है। टैक्सी ड्राइवरों का कहना है कि सड़कों के दुरुस्त न होने से सुबह से शाम तक काम नहीं हो रहा है।
होटल भी खाली
शिमला होटल्स एंड टूरिज्म (Shimla Hotels And Tourism) स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने कहा कि अमूमन इस समय होटलों में 40 से 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रहती है, लेकिन इस वर्ष आपदा के कारण कारोबार प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सड़कें दुरुस्त हो रही हैं, सैलानी शिमला आने लगे हैं। उन्होंने हालात के जल्द सामान्य होने की उम्मीद जताई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group