उर्फी जावेद ने अपनी बॉडी को
एक्वेरियम बनाया, फैंस के छूटे पसीने
उर्फी ने ट्रांसपेरेंट पिन्नी में पानी और मछलियां डालकर उससे ब्रा तैयार की है
उर्फी इसे पहनकर पोज दे रही
है, कैप्शन में लिखा मछली
जल की रानी है
ऐसी ड्रेस पहनने के बाद उर्फी
का ट्रोल होना तो तय था, लोगों
ने जमकर कमेंट किए
उर्फी टीवी शो और रियलिटी
शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं
ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब
उर्फी अजीबोगरीब फैशन की
वजह से सुर्खियों में ना रहें
वह कब क्या पहन कर लोगों
के सामने आ जाए, ये कह पाना
काफी मुश्किल है
इस अनोखे जीव के पास होते हैं 3 दिल और 9 दिमाग
FIND OUT MORE