-
Advertisement
हर चार साल में बर्थडे मनाता है ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी, वर्ल्ड कप में इकलौता
नई दिल्ली। इस साल अक्टूबर में शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI WC 2023) में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो हर 4 साल में एक बार अपना बर्थडे मनाता है। यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम में है, जिसका पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में भारत से होगा।
कौन है यह क्रिकेटर?
सिर्फ 8 ही बर्थडे मनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में शामिल हुए खिलाड़ी का नाम है- सीन एबॉट (Sean Abbott)। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सीन एबॉट का जन्म लीप डे यानी 29 फरवरी को हुआ है। एबॉट का जन्म 29 फरवरी 1992 को ऑस्ट्रेलिया के विंडसर में हुआ था। तेज गेंदबाज के साथ ही एबॉट निचले क्रम के काफी उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़े:‘भारत को उसके घर में हराना सबसे मुश्किल’, बोले शोएब अख्तर
लीप ईयर में पैदा हुए पहले क्रिकेटर
सीन एबॉट वर्ल्ड कप में खेलने वाले ऐसे पहले क्रिकेटर होंगे जिसका जन्म 29 फरवरी को हुआ है। लीप ईयर (Leap Year) हर चार साल पर आता है। यानी 1992 में जन्मे एबॉट ने अभी तक सिर्फ 8 बार ही अपना बर्थडे मनाया है। 2024 में वह 9वीं बार जन्मदिन मनाएंगे। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज एल्फ गोवर और ऑस्ट्रेलिया के गैविन स्टेवेन्स दो ही ऐसे टेस्ट क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म लीप डे पर हुआ है।
टी20 में किए हैं 13 शिकार
31 साल के सीन एबॉट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 वनडे और इतने ही टी20 खेले हैं। वनडे में उनके नाम 14 विकेट पर 140 रन हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी 49 रनों की है। गेंदबाजी में बेस्ट प्रदर्शन 23 रन देकर 3 विकेट है। टी20 में वह 13 शिकार कर चुके हैं। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं।