-
Advertisement
शिमलावासियों की जिद को सलाम! श्रमदान से कर दी सड़क बहाल; मेयर बोले-थैंक्यू
शिमला। जहां चाह, वहां राह। इस कहावत को शिमला के लोगों ने रविवार को चरितार्थ कर दिखाया। यहां के कनलोग इलाके (Kanlog Area) में बारिश और लैंडस्लाइड से बंद सड़क (Roadblock Due To Rain Landslide) को शहर के मेयर सुरेंद्र चौहान और पार्षद आलोक पठानिया की अगुवाई में लोगों ने जिद कर मिल-जुलकर श्रमदान करते हुए कुछ ही घंटों में बहाल कर दिया।
कनलोग को बेमलोई से जोड़ने वाली सड़क प्राकृतिक आपदा में पूरी तरह ढह गई थी। इसे बहाल करने के लिए काम चल रहा था, लेकिन सड़क बहाल नहीं हो पा रही थी। रविवार को शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान (Shimla Mayor Surendra Chauhan) ने स्थानीय पार्षद आलोक पठानिया के साथ मिलकर लोगों के साथ श्रमदान (Labor Donation) में हिस्सा लिया। रविवार की छुट्टी के चलते सुबह 8 बजे से ही लोगों ने रास्ता बहाल करने के लिए श्रमदान में साथ दिया। सभी ने मिलकर सड़क पर पड़े मलबे और मिट्टी को हटाया। आखिरकार सभी की मेहनत से सड़क बहाल हो गई।
असंभव सा काम लोगों ने संभव कर दिखाया
मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि सड़क पर हजारों टन मलबा पड़ा था। उसे हटाना असंभव सा काम लग रहा था। लेकिन श्रमदान और सैकड़ों लोगों के साथ ने इस चुनौती को आसान बना दिया। मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि CM सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
अब सर्कुलर रोड पर कम होगा ट्रैफिक का दबाव
बता दें कि यह सड़क बेहद महत्वपूर्ण है। सर्कुलर रोड (Circular Road) को बाईपास से जोड़ने में इस कनलोग-बेमलोई सड़क की अहम भूमिका है। लंबे वक्त यह सड़क बंद पड़ी हुई है। ऐसे में यहां गाड़ियों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। इस सड़क पर आवाजाही शुरू होने के बाद सर्कुलर रोड और खलीनी पर लग रहा ट्रैफिक भी कम हो सकेगा। बता दें कि यह वही जगह है जहां बीते दिनों मेयर सुरेंद्र चौहान ने सड़क पर बैठकर ही कई फाइल्स भी साइन की थी। मेयर सुरेंद्र चौहान ने श्रमदान के लिए स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया। साथ ही उम्मीद जताई है कि सोमवार दोपहर तक इस सड़क पर आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़े:दो महीने बाद चली मंडी-कुल्लू रूट पर वॉल्वो बस, सफल रहा ट्रायल