-
Advertisement
बारिश बनी आफतः दूसरे राज्यों से फिर कटा बद्दी -बरोटीवाला- नालागढ़ का संपर्क
बद्दीः बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में बरसात ने एक बार फिर क्षेत्र को काफी नुकसान (Loss) पहुंचाया है। इस क्षेत्र का बारिश के कारण अन्य राज्यों से सीधा संपर्क टूट गया है। शुक्रवार सुबह बारिश (Rain) के चलते बाल्द नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी का पानी अचानक ही पुल के ऊपर से बहने लगा। पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने तुरंत इस मार्ग को सभी तरह के यातायात के लिए बंद कर दिया है।डीजीपी के एक दिवसीय दौरे में उन्होंने जिक्र किया था कि बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में चंडीगढ, पंजाब व हरियाणा से रोजाना करीब 40 हजार वाहनों की आवाजाही होती है। ऐसे में अब अस्थाई पुल के बंद होने से एक बाद फिर उद्योगों पर आपदा आ गई है। बता दें कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की कंपनी द्वार गुरुवार की शाम को ही इस पुल को वाहनों की सुविधा का ख्याल रखते हुए डबल लेन किया गया था लेकिन अगले ही दिन बारिश ने इस पुल को दोबारा मटियामेट कर दिया है। वहीं अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब होने की आशंका है और ऐसा होता है तो यह अस्थाई पुल भी अब कुछ दिनों के लिए बाधित हो सकता है।
एसएसपी बददी मोहित चावला (SP Mohit Chawla) ने कहा कि अस्थाई पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। उन्होंने पुलिस को मौके पर तैनात किया है, ताकि यातायात बंद रहे। ऐसे में कोई हादसा न हो तो इसका पूरा ख्याल पुलिस टीम (Police team) की तरफ से रखा जा रहा है।बता दें कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की कंपनी द्वारा वीरवार की शाम को ही इस पुल को वाहनों की सुविधा का ख्याल रखते हुए डबल लेन किया गया था लेकिन अगले ही दिन बारिश ने इस पुल को दोबारा मटियामेट कर दिया है।
यह भी पढ़े:मंडी-कुल्लू हाईवे का दशहरे से पहले बहाल होना मुश्किल, डिजाइन बदला