-
Advertisement
कनाडा के घमासान के बीच गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या
कनाडा में जाली पासपोर्ट के सहारे फरार हुए दविंदर बंबीहा गिरोह के गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके (Sukhdool Singh alias Sukha Dunake) की हत्या कर दी गई है। सुखदूल पंजाब के मोगा का रहने वाला है। वह 2017 में पंजाब से भागकर कनाडा (Canada) पहुंचा था। आरोपियों ने सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके को लगभग 15 गोलियां मारीं हैं। सुक्खा दुनुके मोस्ट वांटेड आतंकी (Most Wanted Terrorist) था। वह 41 आतंकवादियों और गैंगस्टरों की उस लिस्ट में भी शामिल था जिसे एनएआईए (NAI)ने जारी किया था। सुक्खा के पंजाब वाले घर पर आज एनआईए की रेड भी पड़ी है।
टारगेट किलिंग करने के लिए जाना जाता था सुखदूल सिंह
खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह का करीबी सुखदूल सिंह टारगेट किलिंग करने के लिए जाना जाता था। खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज करते हुए National Investigation Agency (NIA) ने बुधवार (20 सितंबर) को अर्श डल्ला गैंग पर 10 लाख का इनाम रखा था। NIA ने हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंडा और लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा सहित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पांच कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को नकद इनाम देने की घोषणा की थी। दुनेके पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में दविंदर बंबीहा गिरोह को सहायता पहुंचाने सहित फंडिंग देकर मजबूत कर रहा था। पिछले साल 14 मार्च को दुनेके ने जालंधर के मल्लियां गांव में एक कबड्डी मैच के दौरान अपने साथियों की मदद से कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल की हत्या की साजिश रची थी। उसके खिलाफ पंजाब और आसपास के राज्यों में हत्या और अन्य गंभीर अपराधों के 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group