-
Advertisement
हत्या की आशंका के बाद कब्र खोदकर निकाला शिशु का शव
नाहन। सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह की पालर पंचायत में एक शिशु का शव (Body Of A Child Taken Away From Grave) शुक्रवार को कब्र खोदकर इसलिए बाहर निकाला गया, क्योंकि बच्चे के पिता ने उसकी हत्या की आशंका (Father Suspicious of A Murder) जताई थी। पिता ने संगडाह थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार संगड़ाह मदन लाल की अध्यक्षता में टीम गठित की गई। इसके बाद शव को बाहर निकाला गया।
शव निकालने के बाद संगड़ाह पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कालेज (Nahan Medical College) भेज दिया है। शनिवार को शव का चिकित्सा बोर्ड की अध्यक्षता में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। नवजात की उम्र महज डेढ़ से दो माह बताई जा रही है।
यह भी पढ़े:कुल्लू के पतलीकूहल में झगड़े के दौरान युवक की हत्या
जानकारी के अनुसार सोलन के ओच्छघाट के रहने वाले देविंदर का विवाह संगड़ाह उपमंडल के पालर गांव की महिला से हुआ था, लेकिन पति से अनबन होने के बाद महिला अपने मायके आकर रहने लगी। जहां दो माह पहले उसने बच्चे को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले शिशु की मौत बीमारी से हो गई, लेकिन पिता ने उसकी हत्या की आशंका जाहिर की है। डीएसपी मुकेश डड्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नवजात के पिता की शिकायत पर कब्र खोद कर शव बाहर निकाला गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।