-
Advertisement
सोलन में गाय को दफनाने के चक्कर में दो सगे भाइयों की मौत
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन (Solan) से एक हादसा सामने आया है। जहां गाय को दफनाते हुए दो सगे भाइयों (Two brothers) की मौत हो गई है। इस हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, सोलन के उपमंडल कंडाघाट के तहत गांव गौड़ा में मंगलवार के दिन एक परिवार की गाय मर गई थी। ग्रामीण इकट्ठे हुए और गाय (Cow) को दफनाने के लिए चले गए।
खाई में गिरे दोनों भाई
इसी दौरान संजीव पुत्र उमादत्त उम्र 40 का अचानक से पैर फिसल गया (Foot Slipped) और वह ढांक से गिर गया उसको बचाने के लिए उसके भाई दविंदर उम्र 35 ने कोशिश की। लेकिन वह भी संभल नहीं पाया और दोनों की खाई (Ditch)में गिर कर मौत हो गई। दोनों भाइयों का क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और पुलिस भी मौके पर मौजूद है।