-
Advertisement
घुमारवीं में बंदूक का छर्रा लगने से मासूम गंभीर घायल, दादा के साथ आया था ढाबे पर
बिलासपुर। जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं (Ghumarwin) में एक हादसा पेश आया है, 5 साल के मासूम बच्चे को बंदूक का छर्रा (Gunshot) लगा है जिसके चलते बच्चा गंभीर हाल में आईजीएमसी शिमला में एडमिट है। बच्चे की इस हालत का कौन जिम्मेवार है इस बात की जांच पुलिस कर रही है।
कमरे से आई गोली चलने की आवाज़
जानकारी के अनुसार, भराड़ी थाना के साथ लगते गांव हरितल्यांगर में ढाबा चलाने वाले राकेश ने पुलिस को दिए बयान में कहा कल देर रात करीब 10:30 बजे मकान मालिक कमल अपने पोते के साथ यहां आया और दोनों दादा पोता ढाबे के साथ वाले कमरे में चले गए। इसी दौरान हमें कमरे से गोली (Gun Shot) चलने की आवाज आई। राकेश के मुताबिक, जब वह अंदर गया तो बन्दूक (Gun) नीचे पड़ी थी और कमल ने अपने पोते को गोद में उठाया था।
पुलिस को नहीं दी थी सूचना
बच्चे की हालत गंभीर थी। दादा पोता जिस कमरे में ठहरे थे वहां से छह कारतूस (cartridge), एक बंदूक, बंदूक पाउडर और शराब की आधी बोतल बरामद हुई है। हैरानी की बात तो ये है कि किसी ने भी पुलिस को इस बात की सूचना नहीं दी और घायल बच्चे को आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) पहुंचा दिया। अस्पताल के डॉक्टर ने पुलिस को इस बारें में सूचित किया। इस मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने की है। डीएसपी ने बताया कि बच्चे की ये हालत किस वजह से हुई है इस बारें में पुलिस जांच कर करी है।
यह भी पढ़े:कालाअंब में हरियाणा के चालक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने की जांच की मांग