-
Advertisement
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के गठन की अधिसूचना जारी, भर्तियों का रास्ता खुला
शिमला। हिमाचल प्रदेश में राज्य चयन आयोग (HPRCA) के गठन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। कार्मिक विभाग से शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, आयोग का काम हिमाचल सरकार के अधीन ग्रुप सी के पदों पर भर्ती (Recruitment Of Group C Posts) करने का होगा। चयन आयोग का मुख्यालय हमीरपुर (Hamirpur) में होगा।
ग्रुप सी के पदों में हाईकोर्ट, विधानसभा और हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग (HPPSC) के पद भी शामिल हैं। इसके अलावा ग्रुप सी के उन कर्मचारियों की जगह नियुक्तियां हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग का काम भी आयोग करेगा, जिनकी मृत्यु हो गई है। रक्षा सेवाओं के शहीद या विकलांग जवानों के परिवार के किसी एक सदस्य को आरक्षित पदों पर भर्ती करने, पीडब्ल्यूडी में सर्वेयर और जेबीटी शिक्षकों की भर्ती का काम भी आयोग करेगा। आयेाग के संगठनात्मक ढांचे, स्टाफ, बजट, वित्तीय शक्तियों और नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी।
अब शुरू हो सकेंगी लंबित भर्ती प्रक्रिया
अब हमीरपुर में चयन आयोग कार्य शुरू कर देगा और लंबित पड़ी भर्तियों की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में युवा लंबे समय से भंग HPSSC की जगह नया आयोग बनाकर भर्ती शुरू करने की मांग कर रहे थे। HPSSC हमीरपुर को 23 दिसंबर, 2022 को पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद भंग कर दिया गया था।
इस साल 21 फरवरी को भंग हुआ था HSSC
पेपर लीक के कारण 26 दिसंबर, 2022 को प्रदेश सरकार ने चयन आयोग के कामकाज को निलंबित किया और उसके बाद 21 फरवरी, 2023 को HSSC को भंग कर दिया था। राज्य सरकार के निर्देश पर गठित एसआईटी ने सिलसिलेवार 14 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में विजिलेंस थाना हमीरपुर में एफआईआर दर्ज की हैं।