रवीना टंडन ने अपनी बेटियों
को बताईं अपने अफेयर की बातें
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना
टंडन की फिलहाल एक
हैप्पी मैरिड लाइफ है
एक वक्त था जब वह अपने
रिलेशनशिप और अफेयर्स की
वजह से खूब सुर्खियों में रहीं
बाद में रवीना ने अनिल थडानी
से शादी कर ली, लेकिन अपने
बच्चों से कुछ नहीं छुपाया
रवीना बोली,आज नहीं तो कल
वह इस बारे में पढ़ें ऐसे में अच्छा
है कि उनको खुद बता दो
साल 1995 में रवीना का अक्षय
कुमार के साथ रिलेशनशिप सबसे
ज्यादा सुर्खियों में रहा
एक दूसरे को डेट किया और
बाद में सगाई भी कर ली लेकिन
किसी वजह से अलग हो गए
रवीना टंडन ने अनिल
थडानी के साथ जिंदगी
बिताने का फैसला लिया
परिणीति चोपड़ा की
चूड़ा सेरेमनी की अनदेखी
फोटो आई सामने
परिणीति चोपड़ा की
चूड़ा सेरेमनी की अनदेखी
फोटो आई सामने
find out more