-
Advertisement
BRC भर्ती के लिए नई गाइडलाइन जारी, अप्लाई करने के लिए 15 साल का अनुभव; 50 साल से कम उम्र जरूरी
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग (Education Department) ने ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (BRC) की भर्ती के लिए गाइडलाइन (Guidelines) जारी कर दी है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों को अनुसार, BRC के 50% पद JBT में से भरे जाएंगे, जबकि 25% पद TGT और 25% पद लेक्चरर में से भरे जाएंगे। शिक्षा विभाग में लंबे समय से BRC की भर्तियां नहीं हो पा रही है। हालांकि कांग्रेस सरकार ने मई-जून में इनकी भर्ती (Recruitment) का प्रोसेस शुरू कर दिया था, लेकिन उस दौरान लेक्चरर के विरोध के बाद इसे रोक दिया गया और इनकी मांग पर ही लेक्चरर को भी BRC के लिए पात्र बनाया गया है। नए आदेशों के अनुसार, समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो BRC लगाए जाएंगे। एक BRC JBT में से चयनित होगा, जबकि दूसरा BRC TGT व लेक्चरर में से लगाया जाएगा। खास बात ये है कि इन पदों के लिए केवल वही अध्यापक आवेदन कर पाएंगे, जिनका टीचिंग का अनुभव 15 साल का है। इसमें प्राइवेट नौकरी का अनुभव नहीं गिना जाएगा, जबकि कॉन्ट्रैक्ट अवधि 15 साल के अनुभव में शामिल होगी।
BRC का कार्यकाल 5 साल का होगा
ध्यान रखने वाली बात ये है कि जिन अध्यापकों (Teachers) के खिलाफ किसी तरह की कोई विभागीय जांच चल रही होगी, वह BRC बनने के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। उम्र भी 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। BRC बनने के लिए कंप्यूटर के साथ-साथ समग्र शिक्षा स्कीम का ज्ञान होना अनिवार्य है। BRC का कार्यकाल 5 साल का होगा, जो एक बार BRC बन जाएगा, वह दोबारा इस पद के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा। यहां तक कि जो पहले BRC रह चुके हैं, वे भी आवेदन पात्र नहीं होंगे। किसी BRC का काम यदि संतोषजनक नहीं पाया जाता तो उस सूरत में एजुकेशन सेक्रेटरी की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें हटाया जा सकेगा।
यह भी पढ़े:इंटेलिजेंस ब्यूरो में होने जा रही बंपर भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन
BRC की सिलेक्शन के लिए कमेटी गठित होगी
चयन प्रक्रिया (Selection Process) की बात करें तो बीआरसी को अकादमिक के 40 अंक मिलेंगे, जबकि 40 अंक का रिटेन-टेस्ट व टीचिंग स्किल पर आधारित प्रस्तुतीकरण देना होगा। 20 अंक का इंटरव्यू होगा। BRC की सिलेक्शन के लिए कमेटी गठित की गई है। इसमें सेक्रेटरी या स्पेशल सेक्रेटरी एजुकेशन को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है, जबकि डायरेक्टर हायर, डायरेक्टर एलिमेंट्री तथा स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर को सदस्य बनाया गया है।