-
Advertisement
मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी; बोले- आज टीम में नहीं हूं तो कल या परसों जरूर रहूंगा
धर्मशाला। न्यूजीलैंड के खिलाफ महामुकाबले (India Win Against New Zealand) में रविवार को यहां पांच विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने कहा कि ‘मैं हमेशा यही सोचता हूं कि आज टीम में नहीं हूं तो कल रहूंगा, या कल नहीं हूं तो परसों रहूंगा। रोटेशन होती रहती है और आपको मौका मिलने पर अपना योगदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए।’
शमी ने बड़े ही सकारात्मक अंदाज में कहा कि अगर 11 खिलाड़ी खेल रहे हैं, अच्छी लय में हैं तो 15 सदस्यीय टीम में 4 खिलाड़ियों को बाहर बैठना ही पड़ेगा। बाहर बैठना बहुत मुश्किल है। लेकिन अगर टीम अच्छा खेल रही हो तो आपको खेल का मजा लेना चाहिए। आपको सभी की कामयाबी का लुत्फ उठाना चाहिए। अपने मौके का इंतजार करना चाहिए।
हर विकेट अहम है
शमी ने कहा कि गेंदबाजी करते हुए यह ध्यान में रखना होता है कि आपकी भूमिका क्या है, परिस्थितियां कैसी हैं, सभी चीजों को ध्यान में रखना होता है। विकेट से जब मदद नहीं मिलती तो आपको लाइन और लेंथ पर ध्यान देना ही होगा और इसका नतीजा आपके सामने है। जब आप देश के लिए खेलते हो तो प्रत्येक विकेट आपके लिए महत्वपूर्ण (Each Wicket Is Important) होता है।’
खेल से ज्यादा नतीजा महत्वपूर्ण
शमी ने कहा, ‘जब शीर्ष दो टीम खेल रही होती हैं तो मुझे लगता है नतीजा मायने (Result Not Important) नहीं रखता। उनका खेल अधिक मायने रखता है, आपने किस तरह खेल को खेला है। नंबर एक और दो की टीम में ज्यादा अंतर नहीं होता। विश्व कप में चुने गए सभी खिलाड़ी अच्छे होते हैं। मुझे लगता है कि आपको खेल को देखना चाहिए, पारी को देखना चाहिए, साथ ही देखना चाहिए कि फील्डिंग, बल्लेबाजी और गेंदबाजी कैसी हुई। यही अधिक मायने रखता है। जिसने अच्छा खेला वह मैच जीत जाता है।’
यह भी पढ़े:शमी की धमाकेदार वापसी, पांच विकेट लेकर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा
अच्छी लाइन-लेंथ पर गेंद डालीं
शमी ने कहा कि उनके दिमाग में विरोधी टीम को किसी निश्चित स्कोर तक रोकना नहीं था और उन्होंने सिर्फ अच्छी लाइन और लेंथ (Good Line And Length) पर गेंदबाजी की। उन्होंने कहा ‘जब आप शुरुआत करते हो तो चाहते हो कि आपको अच्छी शुरुआत मिले। हमारे गेंदबाजों ने यही किया, उन्होंने सही एरिया में गेंदबाजी (Bowling In Right Area) की। अंत में नतीजा आपके सामने है।’ शमी ने कहा कि ब्रेक के दौरान उबरना सबसे जरूरी होता है। उन्होंने कहा, ‘लगातार मैच खेलने के बाद सबसे महत्वपूर्ण थकान से उबरना होता है जो बेहद जरूरी है। ब्रेक के दौरान भी हम क्रिकेट से दूर नहीं हो पाते क्योंकि हमें लगातार बेहतर होते रहना है। इसलिए खेल से जुड़ा कुछ ना कुछ चलता ही रहता है। छुट्टी कभी नहीं होती।’