-
Advertisement
सीएम सुक्खू की बिगड़ी तबीयत, देर रात IGMC में भर्ती
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) की बुधवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के पेट में इंफेक्शन होने के चलते उन्हें अस्पताल लाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनी राम शांडिल व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर उनका हाल जानने आईजीएमसी पहुंचे।
सीएम सुक्खू की हालत पूरी तरह स्थिर
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने बताया कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का अल्ट्रासाउंड करवाया गया है। अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट नॉर्मल है और उनकी हालत भी पूरी तरह स्थिर है। डॉक्टर्स ने सीएम के स्वास्थ्य की जांच की है और सभी रिपोर्ट नार्मल पाई गई हैं। वे अभी इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती हैं। उन्हें ऑब्जर्वेशन (Observation) में रखा गया है। ऑब्जर्वेशन में उनके कई अन्य टेस्ट भी किए जाएंगे।
टेस्ट की जांच के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा
सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि रात को 3 बजे पेट में दर्द के चलते सीएम आईजीएमसी में भर्ती हुए हैं। अभी तक जो टेस्ट हुए हैं । उनमें पेट में खानपान के चलते इंफेक्शन होना, इसकी वजह सामने आई है। कोई गंभीर समस्या नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में उनके अन्य रूटीन टेस्ट भी हो रहे हैं। डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी है। उम्मीद है कि जल्द ही उनके जब सभी टेस्ट की जांच के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े:गोबिंद सागर झील वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए नोटिफाई, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा