-
Advertisement
BBMB Hospital | Bathinda | Accident |
/
HP-1
/
Oct 28 20231 year ago
स्वारघाट। नंगल.भाखड़ा मार्ग पर बीच सडक़ में ही बच्चों से भरी बस पलट गई। हादसे में बच्चों को मामूली चोटे आई हैं। थाना कोर्ट जिला बिलासपुर की पुलिस ने मौके पर पहुँच कर बचाव कार्य में मदद की। बस में सवार सभी को उपचार के लिए बीबीएमबी अस्पताल भेजा गया। वहीं पर सभी घायलों का उपचार चल रहा है। सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुर्ज जिला बठिंडा से 58 छात्र व सात टीचिंग स्टाफ भाखड़ा घूमने आ रहे थे कि एक तीखे मोड़ पर बस पलट गई। हादसा बस की ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुआ है।
Tags