ईशा मालवीय को थप्पड़ मारा
समर्थ जुरेल ने अभिषेक पर
लगाए संगीन आरोप
बिग बॉस 17 में आने से पहले
समर्थ जुरेल ने कई साक्षात्कार दिए
थे, उसी की क्लिप वायरल हो रही
ईशा मालवीय का नाम अभिषेक
कुमार के साथ-साथ समर्थ
जुरेल के साथ भी जुड़ा
समर्थ जुरेल ने अभिषेक कुमार
पर ईशा मालवीय पर हाथ उठाने
और धमकाने के आरोप लगाए
समर्थ जुरेल ने बिग बॉस 17
में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री
की है, उसके पहले उन्होंने
कई पोर्टल्स को इंटरव्यू दिए
उन्होंने अभिषेक के गुस्सैल
स्वभाव और ईशा मालवीय
पर अत्याचार के कथित
खुलासे किए हैं
अभिषेक को उडारियां से
हटाया ही इसलिए गया था
क्योंकि उनके और ईशा के
बीच काफी दिक्कतें आ रही थीं
लंबे समय तक एक जगह
पर बैठकर करते हैं काम
तो हो जाएं सावधान
लंबे समय तक एक जगह
पर बैठकर करते हैं काम
तो हो जाएं सावधान
find out more