सारा अली खान फिर पहुंचीं
केदारनाथ धाम, साधु-संतों
से लिया आशीर्वाद
एक्ट्रेस सारा को घूमना बहुत
पसंद है और वो अकसर यात्राएं
करती रहती है
अपनी इन यात्राओं की तस्वीरें
और वीडियो फैंस के साथ शेयर
भी करती हैं
इस बार एक्ट्रेस ने अपनी
केदारनाथ यात्रा का एक
वीडियो शेयर किया है
इस वीडियो में सारा अली
खान कई जगह भक्ति में
लीन नजर आ रही हैं
एक जगह एक्ट्रेस साग
काटती दिख रही है तो एक
जगह वह टैंट में है
बहते पानी से अपना चेहरा
धोते हुए और धूप में सोती
भी सारा दिख रही हैं
वीडियो के सामने आते ही
फैंस ने कमेंट बॉक्स में दिल
वाले इमोजी भेजे