हिंदू धर्म को बदनाम कर रही उर्फी,चौराहे पर गोली मारने की मिली धमकी
भूल भुलैया के छोटे पंडित लुक को कॉपी किया है उर्फी जावेद ने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
उर्फी ने 29 अक्टूबर को हैलोवीन
पार्टी लुक शेयर किया था, इस लुक
को लेकर मेल पर जान से मारने
की धमकी मिली
उर्फी ऑरेंज और रेड कलर की
धोती पहने, चेहरे पर लाल कलर
लगाए गले में फूलों की माला पहने
और कानों में अगरबत्ती लगाई थी
वह भूल भुलैया के छोटा पंडित की
तरह नजर आई थी, जान से मारने
की धमकी का खुलासा खुद एक्ट्रेस
ने किया
उर्फी ने लिखा मैं हैरान.स्तब्ध हूं,
मुझे एक फिल्म के एक किरदार को
दोबारा बनाने में जान से मारने की
धमकियां मिल रही
एक शख्स ने उर्फी को मेल करके
लिखा, जो तुमने वीडियो अपलोड
किया है उसे डिलीट कर, नहीं तो
जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा
एक और शख्स ने मेल किया.हमारे
हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है उर्फी
जावेद, बीच चौराहे पर गोली मारेंगे
बदलते मौसम में सर्दी-खांसी से हैं परेशान तो ये आयुर्वेदिक नुस्खा देगा राहत
FIND OUT MORE