ट्रोलिंग के बीच दीपिका पादुकोण ने
शेयर की मजेदार रील रणवीर सिंह के
कमेंट ने खींच लिया सारा ध्यान
दीपिका पादुकोण ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फैस्टिव आउटफिट में सजी-धजी लग रही हैं
एक्ट्रेस ने जस्ट लुकिंग लाइक
अ वॉवए के वायरल ट्रेंड में शामिल
होते हुए एक रील शेयर किया है
दीपिका की रील पर रणवीर
सिंह के साथ उनके दोस्तों और
फैंस ने मजेदार रिएक्शन दिए
इसमें ध्यान देने वाला कमेंट
रणवीर सिंह का है, जिसे हर
कोई पसंद कर रहा है
रणवीर सिंह का कमेंट उनके
रिलेशनशिप पर कमेंट करने
वालों को करारा जवाब दे रहा है
दीपिका पादुकोण इन दिनों कॉफी
विद करण सीजन 8 में कुछ कमेंट्स
के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं
इस सेशन में कपल ने अपने डेटिंग
शादी, रिश्ते, कमिटमेंट और बहुत
कुछ के बारे में बात की