-
Advertisement
सोलनः शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी भीषण आग
सोलन (Solan) के टैंक रोड के समीप मकान में आग (Fire) लगने की घटना सामने आई है। आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट (Short-Circuit) बताया जा रहा है। शॉर्ट सर्किट होने के कारण छत में लगी लकड़ी ने आग पकड़ ली और उसके बाद कुछ मिनट में आज में भयंकर रूप ले लिया तभी जोरदार धमाका हुआ जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही आग लगी उसके बाद में घर में रखा सिलेंडर (Cylinder) अचानक से फट गया और आग ज्यादा फैल गई। कुछ ही देर में वहां पर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद उन्होंने आप पर काबू पाया।
प्रभावितों को 15,000 की फौरी राहत
तहसीलदार सोलन (Tehsildar Solan) का कहना है कि आगजनी की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है और 15,000 की फौरी राहत प्रभावितों को दे दी गई है। उनका कहना है कि इस आगजनी की घटना में एक महिला के पैर पर चोट लगी है और इस घटना में सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुआ है, शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आगजनी की घटना सामने आई है।