किंग खान का बर्थडे आज,
फैंस को दिया सरप्राइज
शाहरुख खान आज अपना
58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं
बॉलीवुड के बादशाह के
दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं
फैंस के लिए खान का बर्थडे
किसी त्योहार से कम नहीं होता
फैंस किंग खान को विश करने
के लिए उनके घर के बाहर पहुंचे
SRK भी फैंस के लिए बीती
रात अपनी बालकनी में पहुंचे
किंग खान ने अपने फैंस को
खास अंदाज में थैंक्यू भी कहा
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
कई फैंस ने आतिशबाजी कर
SRK का बर्थडे सेलिब्रेट किया
दिवाली पर दिखना है सबसे ज्यादा
खूबसूरत, तो पहनें ये आउटफिट्स
FIND OUT MORE