-
Advertisement
Bear/ Attack/ McLeodganj
मैक्लोडगंज में इन दिनों भालुओं का आतंक बढ़ गया है। आज सुबह तिब्बति समुदाय के बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर उसे घायल कर दिया। ये दलाईलामा टैंपल के नीचे बुड्डा हाउस से ये बुजुर्ग सुबह अंधेरे में कोरा करने यानी परिक्रमा करने जा रहा था। वहां उस पर भालु ने हमला कर दिया। इसी बीच एक मादा भालू और उसके बच्चों को सुबह के समय जंगल में चहल कदमी करते हुए देखा है। तिब्बती प्रशासन ने तिब्बति समुदाय को आगाह किया है कि सुबह अंधेरे में कोरा करने ना जाए। साथ ही स्थानीय लोगों को दिन निकलने के बाद बाहर निकलने की सलाह दी है। लोगों से आग्रह किया है कि वे खाने का सामान बाहर ना फैंके।