-
Advertisement
न्यूजीलैंड ने बनाया वर्ल्ड कप का सर्वोच्च स्कोर, पाकिस्तान को 402 रन का लक्ष्य
बेंगलुरु। आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) के 35वें मैच में शनिवार को न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 401 रन बनाए। यह न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर (Highest Score) है। इससे पूर्व इस टूर्नामेंट में टीम का सर्वोच्च स्कोर 393/6 रन (बनाम वेस्टइंडीज, 2015) का था। अब पाकिस्तान को जीतने के लिए 402 रन बनाने हैं। अगर पाकिस्तान हार गया तो वह न केवल वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल (Semifinal) की दौड़ से बाहर हो जाएगा, बल्कि इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड को भी बाहर कर देगा।
न्यूजीलैंड की शानदार शुरुआत
कीवी टीम की ओर से रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) सबसे अधिक 108 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी शानदार रही और पहले विकेट के लिए डेवोन कॉनवे और रविंद्र ने 65 गेंदों में 68 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन (kane Williamson) और रविंद्र ने दूसरे विकेट के लिए 142 गेंदों में 180 रन की अहम साझेदारी निभाई। चौथे विकेट के लिए डेरिल मिचेल (29) और मार्क चैपमैन (39) ने 32 गेंदों में 57 रन जोड़ते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। ग्लेन फिलिप्स (Glenn Philips) ने अंत में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 41 रन बनाए।
यह भी पढ़े:आज अगर पाकिस्तान हारा तो वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगी ये 3 टीमें
रचिन रविंद्र ने तोड़े कई रिकॉर्ड
युवा ऑलराउंडर रविंद्र ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का तीसरा शतक जमाया। विशेष रूप से उनके तीनों शतक इसी विश्व कप के दौरान आए हैं। उन्होंने इंग्लैंड (123*) और ऑस्ट्रेलिया (116) के खिलाफ भी शतक जमाए थे। उन्होंने पारी में 114.89 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में 108 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का जमाया। रचिन रविंद्र आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में बतौर 25 साल से कम उम्र के खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। रविंद्र ने अब तक टूर्नामेंट में तीन शतक जड़े हैं। वहीं इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम था जिन्होंने 25 साल का होने से पहले 2 शतक लगाए थे। रविंद्र ने सचिन तेंदुलकर के एक और बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, मास्टर ब्लास्टर ने 25 साल का होने से पहले वर्ल्ड कप खेलते हुए 523 रन बनाए थे। लेकिन अब रविंद्र ने भी 523 रन बनाकर तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। वह न्यूजीलैंड के अगले मैच में एक रन बनाते ही यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे।
केन विलियमसर की शानदारी बैटिंग
चोट के बाद वापसी कर रहे कप्तान विलियमसन ने शानदार पारी के साथ अपनी उपयोगिता साबित की। हालांकि, वह थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे और केवल 5 रन से वनडे क्रिकेट में अपने 14वें शतक से चूक गए। वह अब तक विश्व कप में 2 शतक जमा चुके हैं। उन्होंने पारी में 120.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंदों में 95 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए।