-
Advertisement
हिमाचल के कॉलेजों में चिट्टा सप्लाई करने वाले मोहाली से गिरफ्तार
सोलन। हिमाचल प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में चिट्टा सप्लाई (Chitta Supply) के मामले में पकड़े गए स्टूडेंट्स से पूछताछ के बाद उनकी ही निशानदेही के आधार पर सोलन पुलिस (Solan) ने सोमवार को राज्य के कॉलेजों में चिट्टा सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी बलजीत सिंह को मोहाली (Mohali) से दबोच लिया। सोलन पुलिस ने दो नवंबर को दो आरोपियों गौरव सिंह निवासी बल्ह और राहुल गुलेरिया निवासी सरकाघाट, जिला मंडी के कब्जे से 6 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। पुलिस कस्टडी (Police Custody) में पूछताछ के दौरान दोनों छात्रों ने पूरा राज उगल दिया। दोनों छात्र एमएससी और बीटेक के छात्र बताए जाते हैं। दोनों आरोपी सोलन के एक निजी विवि के विद्यार्थी हैं।
30 हजार में मोहाली से खरीदा था चिट्टा
दोनों से पूछताछ में पता चला कि यह चिट्टा 30,000 रुपये में मोहाली से लेकर आए थे और इनके साथ अनिकेत ठाकुर निवासी जुब्बल शिमला भी साथ में था। उसे भी गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला कि मुख्य तस्कर बलजीत सिंह बराड़ निवासी मुक्तसर साहिब, पंजाब हाल निवासी सेक्टर 87 मोहाली में रहता है। उसे गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी सोलन प्रियंका चौहान के नेतृत्व में एक टीम मोहाली भेजी गई, जहां से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
यह भी पढ़े:इंदौरा पुलिस ने युवक से पकड़ी 11.11 ग्राम हेरोइन, किया गिरफ्तार
नशे के 7 बड़े नेटवर्क ध्वस्त
अभी तक नशे के 50 सप्लायर (Drug Supplier) गिरफ्तार किए जा चुके हैं। यह दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से हैं। इनमें 4 नाइजीरियन नागरिक भी शामिल हैं। इन तस्करों की ओर से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चलाए जा रहे चिट्टा तस्करी के 7 बड़े नेटवर्क ध्वस्त कर दिए गए हैं।