-
Advertisement
कुल्लू में 42 किलो 64 ग्राम नशा जब्त, पंजाब के दो युवक गिरफ्तार
कुल्लू में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की टीम ने नशे की बड़ी खेप के साथ पंजाब (Punjab) के दो युवकों को हिरासत (Arrest) में लिया है। टीम नु भुंतर में एक निजी होटल में छापेमारी कर 42 किलो 64 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। दोनों युवकों की पहचान 26 साल जसकरण सिंह पुत्र सुरजीत सिंह और 22 साल सुखजीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी फरीदकोट पंजाब के रूप में हुई है।
गुप्त सूचना पर लिया एक्शन
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू टीम को गुप्त सूचना मिली कि भुंतर (Bhuntar) निजी होटल में चिट्टा तस्करी का काम चला हुआ है। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी कर दोनों युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। युवकों से टीम ने 42 किलो 64 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
यह भी पढ़े:हिमाचल का क्रिप्टो घोटाला कहीं टेरर फंडिंग केस तो नहीं? DGP ने जताई आशंका
नहीं बख्शे जाएंगे नशा तस्कर
इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेमचंद वर्मा ने बताया कि पंजाब के दो युवकों को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है। भुंतर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। उधर, एसपी कुल्लू (SP Kullu) साक्षी वर्मा ने बताया कि नशे तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।