-
Advertisement
नेशनल महिला कबड्डी में हिमाचल ने बटोरा सोना, हरियाणा को दी शिकस्त
नाहन। हिमाचल की महिला कबड्डी टीम (Women Kabaddi Team) ने नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है। इस बार भी हिमाचल की बेटियों ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी। बुधवार को हरियाणा के साथ हुए फाइनल मुकाबले (Final Competition ) में हिमाचल ने हरियाणा को 32-23 से शिकस्त दी।
पुष्पा राणा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन
फर्स्ट हॉफ में हिमाचल-हरियाणा (Himachal-Hariyana) की टीमें 12-12 के स्कोर पर थी। सिरमौर की बेटी पुष्पा राणा की कप्तानी में टीम ने दूसरे हाफ में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पुष्पा के दो सुपर रेड की बदौलत हिमाचल की टीम हरियाणा पर भारी पड़ गई। पुष्पा ने पहले सुपर रेड में 3 व दूसरे में 5 अंक जुटाए।
The Women's Kabaddi final at the #37thNationalGames unfolds as an electrifying thriller, pitting Haryana against Himachal Pradesh in a nail-biter!#GetSetGoa #ApneKhiladi #NationalGamesGoa2023 #Kabaddi@tsagofficial @Media_SAI @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/47AJB3ufIN
— National Games (@Nat_Games_Goa) November 8, 2023
हिमाचल ने लगातार 4 मुकाबले जीते
बता दें कि गोवा (Goa) में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल की टीम ने लगातार 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की। पहले मैच में महाराष्ट्र को 44-23 से हराया। इसके बाद उत्तर प्रदेश को एकतरफा मुकाबले में 52-22 से हरा दिया। तीसरे मैच में राजस्थान को 36-23 से हराया तो सेमीफाइनल में पंजाब को 48-30 से हराकर हिमाचल की टीम ने फाइनल में स्थान बनाया। हिमाचल की टीम ने लगातार जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल जीत लिया है। इससे पूरे हिमाचल में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़े:राष्ट्रीय खेल: हिमाचल-हरियाणा में होगी महिला कबड्डी की खिताबी भिड़ंत