-
Advertisement
Truck/ Fire/Chamba
/
HP-1
/
Nov 08 20231 year ago
जिला चंबा के तीसा के साथ लगते खखडी में एक पराली से भरे हुए ट्रक में आग लग गई । ट्रक चालक का कहना है कि सड़क से ऊपर से बिजली की तारें गुजर रही थी , तारें स्पार्क होने से गाड़ी में लदी हुई धान की पराली ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह से जल गई। इसके साथ लगते जंगल में भीषण आग लग गई है। स्थानीय पुलिस कर्मचारी, तहसील प्रशासन और अग्निशमन विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंचे ।और आग को बुझाने का कार्य किया गया। इस हादसे में कोई भी व्यक्ति का जान का नुकसान नहीं हुआ है।
Tags