इन चीजों के बिना अधूरी है
दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा
दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश
की पूजा करने से सभी परेशानियां
हो जाती है दूर
12 नवंबर को मनाई जाएगी
दिवाली, पहले ही खरीद पूजा
की सारी सामग्री
आपके पास लकड़ी की चौकी
लाल कपड़ा, लक्ष्मी-गणेश की
मूर्ति होना जरूरी है
कुमकुम, हल्दी की गांठ, रोली
पान, सुपारी, लोंग, अगरबत्ती
धूप, दीपक खऱीदें
घी, पंचामृत, फूल, फल
कपूर, , खील बताशे, चांदी
के सिक्के और कलावा रख लें
दिवाली पर पूजा करने के
बाद आपको खील बताशों
को पांच हिस्सों में बांटना है
ध्यान रहें लक्ष्मी और गणेश
की मूर्ति खंडित ना हो, ऐसा
करना गलत माना जाता है
दिवाली के दिन दीपक
जलाएं और पूरी रात अपने
घर को जगमग रखें