-
Advertisement
वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भी कप्तानी नहीं छोड़ेंगे जोस बटलर
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के बाद भी इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (England Captain Jos Buttler) कप्तानी छोड़ने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं। इंग्लैंड ने 8 में से सिर्फ 2 ही मुकाबले जीते हैं। लेकिन बटलर ने कहा है कि वे व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम के कप्तान बने रहना चाहते हैं। विश्व कप में 13.87 के औसत के बाद इंग्लैंड के कप्तान अपने फॉर्म से बहुत निराश हैं। हालांकि, वह चाहते हैं कि वे आगे भी टीम के कप्तान बने रहें।
जोस बटलर इस सप्ताह रॉब की को बताएंगे कि वह दिसंबर में कैरेबियाई दौरे (Caribbean Tour) पर वनडे और टी20 दोनों प्रारूपों में इंग्लैंड के कप्तान के रूप में अपनी भूमिका जारी रखना चाहते हैं। इंग्लैंड के पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने टूर्नामेंट की शुरुआत में टीम के साथ दो सप्ताह बिताए थे और फिर घर चले गए थे। लेकिन वे अब फिर से भारत लौट आए हैं, जहां वह कोलकाता (Kolkata) में बटलर और मॉट (कोच) दोनों से मिलेंगे। इस दौरान अगले महीने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए टीम का चयन होगा और यही इस मीटिंग का अहम एजेंडा है।