-
Advertisement
IND vs NZ: वानखेड़े में जो जीतेगा टॉस, वही बनेगा सेमीफाइनल का बॉस
मुंबई। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC WC 2023) में टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है। लेकिन बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ (India against New Zealand) होने वाले मैच में टॉस बहुत अहम (Toss Will Be Important) होगा। वानखेड़े पर मेगा मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम के ही सेमीफाइनल (Semifinal) का बॉस बनने के पूरे आसार हैं। टॉस हारने वाली टीम के लिए यहां टारगेट का पीछा करना (Target Chasing) बड़ी चुनौती बनने वाली है। वानखेड़े में पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर 6 विकेट पर 357 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का स्कोर 9 विकेट पर 188 का रहा है। चेजिंग औसत स्कोर में अपवाद मैक्सवेल का दोहरा शतक भी शामिल है।
पावर प्ले का औसत स्कोर
पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत पावर-प्ले स्कोर (Average Power Play Score) 1 विकेट पर 52 रन है, तो दूसरी पारी में यह 4 विकेट पर 42 रन पहुंच चुका है। वास्तव में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए यह मैच दर मैच बेहतर ही हुआ है।
पावर-प्ले की दोनों पारियों का बड़ा अंतर
अभी तक World Cup 2023 में पावर-प्ले (शुरुआती 10 ओवर) में दोनों पारियों के बीच खासा अंतर देखने को मिला है। यह समग्र आंकड़ों में भी साफ झलकता है। पहली पारी में पावर-प्ले में खेलने वाली टीमों के कुल मिलाकर वानखेड़े (Wankhede Stadium) में 5 विकेट पर 209 रन बने। जबकि औसत 41.80 का रहा, लेकिन दूसरी पारी में शुरुआती 10 ओवरों में 168 रन बनने में ही 17 विकेट चले गए, जबकि औसत 9.88 का रहा।