-
Advertisement
भारत ने तलाश लिया सेमीफाइनल में जीत का मंत्र, अब कीवीज की खैर नहीं
मुंबई। गेंदबाजों की कब्रगाह कहे जाने वाले वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) की विकेट पर न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में जीतने (Winning Formulae For Semifinal) के लिए भारत ने मंत्र खोज लिया है। भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने इसके लिए धांसू प्लान तैयार किया है। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत बुधवार को न्यूजीलैंड (INDvsNZ) से यहां भिड़ेगा।
भारतीय टीम विश्व कप में अब तक अजेय है और उसने अपने सभी लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। तेज गेंदबाजी हो या स्पिन, भारतीय गेंदबाजों (Indian Bowlers) ने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है। जसप्रीत बुमराह (17 विकेट), मोहम्मद शमी (16 विकेट), मोहम्मद सिराज (12 विकेट), रविंद्र जडेजा (16 विकेट) और कुलदीप यादव (14 विकेट) ने टूर्नामेंट में अब तक अपना जलवा बिखेरा है।
हमारे पास बुमराह और शमी
म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘हमारे पास इन हालात का फायदा उठाने के लिए सही गेंदबाज थे और उन्होंने यह दर्शाया। वे सभी किसी भी दिन अपने देश के लिए मैच जीतने में सक्षम हैं।’ म्हाम्ब्रे ने गेंद को दोनों ओर मूव कराने की क्षमता के लिए बुमराह (Jasprit Bumrah) की सराहना की जबकि सीम गेंदबाजी के लिए शमी की तारीफ की। गेंदबाजी कोच ने कहा, ‘बुमराह का एक्शन काफी अलग है। उसने (चोट के बाद) जिस तरह वापसी की उसे देखिए। उसका कौशल, अलग तरह का एक्शन। वह आपको पूरी तरह छका देता है। अब वह गेंद को दोनों ओर मूव कराता है। वह गेंद को अंदर लाता है और गेंद को बाहर ले जाता है। वह खतरनाक बन गया है।’
शमी की सीम कमाल की है
उन्होंने कहा, ‘शमी ऐसा गेंदबाज है जो सीम पर काम करता है। आपको नहीं पता कि शमी (Mohammad Shami) की गेंद कब सीम पर टकराएगी और किस ओर मूव करेगी।’ म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘सिराज ने पिछले कुछ वर्षों में काफी प्रगति की है। वह अपनी गेंदबाजी को समझता है। उसने विभिन्न कौशल का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में उसकी गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए अंदर आती थी लेकिन अब वह गेंद को बाहर भी ले जाने लगा है।’
जडेजा और कुलदीप की तारीफ
स्पिनरों का आकलन करते हुए म्हाम्ब्रे ने सटीक गेंदबाजी के लिए जडेजा की सराहना की, जबकि अपनी गेंदबाजी में जरूरी बदलाव करने के लिए कुलदीप (Kuldip Yadav) की भी तारीफ की। म्हाम्ब्रे ने कहा,‘उसकी क्षमता सामान्य सी है। वह बिल्कुल सही लेंथ पर गेंद करता है। बेहद सटीक। वह अपनी गेंदबाजी को लेकर काफी किफायती है। बल्लेबाज का कोई मौका नहीं देता।’ उन्होंने कहा ‘कुलदीप ने पिछले कुछ वर्षों में जो किया है, वह काफी अच्छा लगा। उसने अपने रन अप में थोड़ा तकनीकी बदलाव किया, जिससे उसे काफी मदद मिली।’ रविचंद्रन अश्विन को भले ही सिर्फ एक मैच खेलने को मिला हो, लेकिन म्हाम्ब्रे का मानना है कि अनुभव के मामले में यह ऑफ स्पिनर काफी योगदान दे सकता है।