-
Advertisement
वर्ल्ड कप फाइनल से पहले वसीम अकरम ने शमी को लेकर कह दी बड़ी बात
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (ICC World Cup Semifinal 2023) में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने पूरी दुनिया के साथ महान क्रिकेट विशेषज्ञों को भी कायल कर दिया है। अब जबकि टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने शमी को लेकर बड़ी बात कर दी है। उन्होंने कहा है कि शमी आज जो भी हैं, अपनी मेहनत से हैं। इसमें उनका (अकरम) कोई खास योगदान नहीं है।
असल में वसीम अकरम IPL के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के गेंदबाजी कोच पद पर रहे थे तो उसी दौरान उनकी मुलाकात मोहम्मद शमी से हुई थी। शमी की सफलता में वसीम अकरम के योगदान की बात लगातार हो रही है। पाकिस्तानी चैनल पर वसीम ने मोहम्मद शमी को लेकर बात की है। वसीम ने कहा, “वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट बंगाल से खेल रहा था। जब वह पहली बार मिला था तो उसने कहा था कि वह पॉलिटिकल फैमिली से आता है। उसके अंदर सीखने की बड़ी भूख थी। मुझे याद है कि ब्रेक लेकर जब मुझे पाकिस्तान (Pakistan) आना था तो वह मुझे एयरपोर्ट (Airport) पर भी छोड़ने आया था। उसने कहा कि, मैं यहां इसलिए आया हूं कि आपके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकूं और आपसे बात करके अपनी गेंदबाजी पर मेहनत कर पाऊं।”
वेलडन शमी, मुझे आप पर गर्व है
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज ने आगे कहा, “शमी जो भी है वह आज के दौर में वह उसकी अपनी मेहनत है। मेरे से वह कुछ सीख गया है तो यह उसकी मेहनत है कि वह कितना सीखने के लिए उत्सुक था। अपनी गेंदबाजी में उसने क्या-क्या बदलाव किए। वह हमेशा मुझसे बैटिंग में बॉलिंग में सवाल पूछता रहता था। मैंने उससे कहा था कि चाहे जो भी हो ट्रेनिंग (Training) नहीं छोड़नी है। मैंने उससे कहा था कि मैं कुछ समय के लिए ही जा रहा हूं, आकर मैं चेक करूंगा। वसीम ने सीधे तौर पर कहा कि वह आज जहां भी पहुंचा है वह उसकी सीखने की ललक के कारण और उसकी अपनी मेहनत है। वसीम ने कहा कि, “वेलडन शमी, मुझे आप पर गर्व है।”